दिल्ली में टिम कुक ने दूसरे एप्पल रिटेल स्टोर का किया ग्रैंड ओपनिंग

नई दिल्ली: मुंबई के बीकेसी के बाद एप्पल भारत में अपना दूसरा स्टोर 20 अप्रैल 2023 गुरुवार को राजधानी में साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोलने जा रहा है. वहीं उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी. खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर के लोग एप्पल प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं .

यह बदलते हिंदुस्तान की तस्वीर भी है. जहां 3 दिन के अंदर देश के 2 बड़े महानगरों में दुनिया की सबसे नामचीन कंपनी एप्पल के स्टोर खुल रहे हैं. इसके अलावा एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक भी भारत दौरे पर हैं, जिन्होंने मुंबई स्थित एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

टिम कुक ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए कहा, “इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. हम भारत के भविष्य पर टेक्नोलॉजी द्वारा डाले जा सकने वाले पॉजिटिव प्रभाव के आपके विजन को समझते हैं और शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

पीएम मोदी ने कुक के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा, “आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई, टिम कुक! विविध विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत में हो रहे तकनीक-संचालित परिवर्तनों को उजागर करने में प्रसन्नता हो रही है.”

राजधानी दिल्ली के साकेत में यह स्टोर खोला जाएगा और आज सुबह 10:00 बजे से लोगों के लिए यह एप्पल स्टोर आकर्षक प्रोडक्ट के साथ खोल दिया. आज सुबह 10:00 बजे से दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्ली और एनसीआर में देश दुनिया के लोग यहां अपने व्यवसाय और कामकाज के लिए आते हैं और इस एप्पल स्टोर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज भी देखा जा रहा है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए यहां पर लेटेस्ट आईफोन, आईपैड, एयरपॉड, एपल वॉच, मैक और एप्पल टीवी जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे. यहां लगाए गए QR-code की मदद से उन्हें स्कैन कर स्टोर के हर अपडेट और प्रोडक्ट के बारे में विधिवत जानकारी ग्राहकों को मिल सकेगी.
उद्घाटन के दौरान भीड़

एपल के दूसरे रिटेल स्टोर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग सुबह से ही टिम कुक से मिलने और एप्पल रिटेल स्टोर जाने के इंतजार में लाइन में लगे हैं. सिटी वॉक मॉल में ऐपल के साकेत स्टोर का उद्घाटन किया गया है. एपल के सीईओ टिम कुक ने ओपनिंग के बाद लोगों से मुलाकात की. बता दें कि साकेत में खुले एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है. यह 8,417.83 वर्ग फुट है, जबकि मुंबई में 20,000 वर्ग फुट है. हालांकि दोनों दुकानों का किराया लगभग एक जैसा ही है. दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख प्रति माह और मुंबई के स्टोर का किराया 42 लाख है.
कितना खास है Apple का स्टोर

Apple के इस रीटेल स्टोर में 70 से अधिक अत्यधिक कुशल रिटेल टीम के सदस्य हैं जो 18 राज्यों से आते हैं और सामूहिक रूप से 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं. हैंड्स-ऑन तकनीकी और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए, ग्राहक विशेषज्ञ की मदद के लिए एप्पल साकेत (Apple Retail Store Saket) के जीनियस बार में आरक्षण करा सकते हैं.

More From Author

Malaika Arora ने BF Arjun Kapoor के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, छुट्टियां बिताते नजर आया कपल …

शेयर बाजार में आई हरियाली, हरे निशान पर शुरू हुआ कारोबार, जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.