– आरोपी के कब्जे से कुल 2130/- रूपये एवं सट्टा पट्टी किया गया है जप्त।
– थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
– आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पंजीबद्ध है अपराध।
छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं।
इसी तारतम्य में दिनॉक 18.04.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति रूपये पैसे दाव लगाकर लोगो को सट्टा पट्टी खेला रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर विभिन्न अंको के साथ सट्टा संचालित करते गोविंद सागरवंशी निवासी राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 2130/- रूपये तथा 05 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डॉट पेन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 222/23 पंजीबद्ध कर धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार – गोविंद सागरवंशी पिता फूलसिंग सागरवंशी उम्र 40 साल पता राजेन्द्र नगर, रविदास मोहल्ला, रायपुर।