छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को निर्देशित किया गया है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा दिनांक 20.04.2023 को थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव में सट्टा संचालित करते आरोपी नरेन्द्र मिश्रा पिता भोला प्रसाद मिश्रा उम्र 35 साल निवासी नन्दू ढ़ाबा के पास गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1550/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त कर सटोरिये के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
नरेन्द्र मिश्रा पिता भोला प्रसाद मिश्रा उम्र 35 साल निवासी नन्दू ढ़ाबा के पास गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर
आखिर क्या कारण है कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में सट्टा इतना पनप रहा है कि इतनी कार्रवाई के बावजूद भी अगले दिन फिर से चालू हो जाता है सट्टे का काम सटोरियों का अखिल इतना हौसला बुलंद कैसे हो जाता है जहां पुलिस सट्टे को बंद करने में पूरे राजधानी में लगातार कार्रवाई कर रही है वही गुढ़ियारी क्षेत्र में सटोरियों को इतना संरक्षण किसका है जोकि कितने बार कार्रवाई होने के बावजूद भी वह अपना काम बड़े ही शान से कर रहे हैं इसमें पुलिस की क्या भूमिका है यह सवाल के घेरे में आता है कि आखिर क्यों लगातार कार्रवाई के बावजूद भी सट्टा बंद होने का नाम नहीं ले रही है इनके सर पर किसका हाथ है यह जानना बहुत जरूरी है जल्द ही इसका खुलासा मितान भूमि की टीम करेगी आप देखते रहिए स्पेशल स्टोरी मितान भूमि न्यूज पर