नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 57 रनों की धुआंधार पारी खेल इतिहास रच दिया है। वह अब आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा है जिनके नाम अभी तक यह रिकॉर्ड था। रोहित शर्मा के नाम केकेआर के खिलाफ ही अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था, मगर वॉर्नर ने गुरुवार को उनका यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
आरसीबी के खिलाड़ियों के सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप, मगर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं ये प्लेयर्स
आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर टॉप पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ अब तक खेले 27 मैचों में 44.79 की बेहतरीन औसत के साथ 1075 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने इसी टीम के खिलाफ खेले 32 मुकाबलों में 1040 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के अलावा इस सूची में शिखर धवन और विराट कोहली भी मौजूद हैं।
20वें ओवर में ये कारनामा कर आंद्रे रसेल ने की युवराज सिंह की बराबरी, धोनी को पछाड़ पाना अभी भी मुश्किल
शिखर धवन और विराट कोहली को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन बनाने में खूब मजा आता है। धवन ने सीएसके खिलाफ 1029 तो विराट कोहली ने 985 रन बनाए हैं। वहीं इस सूची में दो बार डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है। वॉर्नर ने केकेआर के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं। वह दो आईपीएल टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी-
1075 – डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर
1040 – रोहित शर्मा बनाम केकेआर
1029 – शिखर धवन बनाम सीएसके
1005 – डेविड वॉर्नर बनाम पीबीकेएस
985 – विराट कोहली बनाम सीएसके
कैसा रहा डीसी बनाम केकेआर मुकाबला?
गुरुवार शाम दिल्ली में हुई बारिश की वजह से यह मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। हालांकि ओवर में किसी भी तरह की कटोती नहीं देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और यह फैसला टीम के हित में रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रनों पर ही ढेर हो गई। केकेआर के लिए जेसन रॉय ने 43 तो आंद्रे रसेल ने 38 रनों की शानदार पारी खेली।
128 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने गिरते-पड़ते आखिरी ओवर में हासिल किया। डीसी को डेविड वॉर्नर ने इस मैच में आतिशी शुरुआत दी थी। मगर पावरप्ले के बाद टीम ने लगातार अंतराल में विकेट खोए थे जिस वजह से कुछ समय के लिए टीम मुश्किल में आ गई थी। वॉर्नर ने इस दौरान 57 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। दिल्ली ने चार गेंदें और चार विकेट शेष रहते यह मैच अपने नाम किया।