नई दिल्ली: सलमान खान चार साल बाद अपनी लीड रोल वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर लौटे हैं. जहां प्रमोशन में फिल्म की कास्ट ने फैंस का दिल जीता है तो वहीं मल्टी स्टारर होने के नाते फैमिली फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. हालांकि पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई भाईजान स्टारर फिल्म के लिए कुछ खास नहीं थी. लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने डबल कमाई करके लोगों की बोलती बंद कर दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
पहले दिन भले ही वीक डे होने के कारण किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर मनचाही कमाई ना कर पाई हो. लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन की मुकाबले बड़ा खाता खोला है. वहीं उम्मीद है कि वीकेंड पर ही फिल्म 50 करोड़ की कमाई पार कर लेगी. कोई मोई डॉट कॉम की मानें तो, फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24-26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि दो दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने 39.81-41.81 करोड़ की कमाई कर ली है.
बता दें, सलमान खान की मल्टी स्टारर एक्शन और फैमिली एंटरटेनर फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने पहले ही ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं. वहीं पहले दिन आंकड़ा देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी खिल्ली उड़ी थी. हालांकि दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म के हिट होने की बात कही जा रही है. फिल्म की बात करें तो फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्टिड फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, वेंकटेश,जस्सी गिल,विजेंदर सिंह, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.