बलरामपुर। ऐसा लगता है कि विवाद और विधायक बृहस्पत सिंह का चोली-दामन का साथ है. अबकी बार विधायक का चौकी प्रभारी को घूस का पैसे वापस करने की समझाइश देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि पीड़ित महिला के पति को जेल से छुड़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत ली गई है.
विजय नगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे को फोन के माध्यम से विधायक बृहस्पत सिंह ने समझाइश दी. वे फुटकर पैसा छोड़कर थोक में लिए गए पैसे को वापस करने चौकी प्रभारी से कह रहे हैं. इतना ही नहीं विधायक ने चौकी प्रभारी को यह भी कह डाला कि मैं अगर कुछ एक्शन लेता हूं, तो बदनाम हो जाता हूं. आप लोग पीड़ित को तत्काल पैसा वापस कराओ.
आरोप है कि पीड़ित महिला का पति शादीशुदा महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़ित महिला ने लिखित में विधायक बृहस्पत सिंह के पास शिकायत की है, जिसमें महिला ने भैंस और जमीन को गिरवी रखकर कृष्णा रवि नाम के शख्स को 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की बात कही है. कांग्रेस विधायक का पुलिस अधिकारी से चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.