रायपुर. जिस गाने का छत्तीसगढ़ की जनता को था बेसब्री से इंतजार वह गाना यूट्यूब पर आ गया है जी हां हम बात कर रहे हैं “रंगदे क्रिएशन यूट्यूब चैनल” के साल 2023 के सबसे बड़े गीत “मन झुमे 2” के बारे में जी हां यह गाना यूट्यूब पर आ चुका है इस गाने को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थे जैसे ही गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ रिलीज होते ही गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े क्रिएटर्स गाने पर रील वीडियोस बनाने लगे इस गाने पर अभी तक हजारों रील्स बन चुके हैं यूट्यूब पर भी गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं आपको बता दूं इसके पहले भाग ने छत्तीसगढ़ की जनता को पागल कर दिया था और अपना छत्तीसगढ़ में परचम लहराया था गाना आज भी लोगों के रग-रग में समाया हुआ है अभी गाने का दूसरा भाग रिलीज किया गया है यह भी छत्तीसगढ़ की जनता को बहुत पसंद आ रहा है।
मन झुमे 2” को रंगदे क्रिएशन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है गाने को छत्तीसगढ़ टैलेंटेड युवा डायरेक्टर रेहान खान (करिश्मा स्टूडियो रायपुर) ने बनाया है गाने में म्यूजिक छत्तीसगढ़ के जाने-माने सुपरहिट मशीन म्यूजिक डायरेक्टर परवेज खान जी ने दिये हैं और इस गाने को गाया है छत्तीसगढ़ के जाने-माने सिंगर आवाज के जादूगर शुभम साहू और करिश्मा खान ने और इस शानदार गीत को लिखा है पुरुषोत्तम चौहान ने और गाने के प्रोड्यूसर जगजीवन जांगड़े ने । इस गाने के पोस्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग आर्यन मल्होत्रा और विशाल ने किया है और इस गाने में अभिनय किए हैं छत्तीसगढ़ी एक्टर जागेश वर्मा और अंजलि फाल्गुनी ठाकुर जी ने इन दोनों के अभिनय को छत्तीसगढ़ की जनता पसंद कर रही है और जनता चाहती है कि यह आने वाले प्रोजेक्टों में भी साथ नजर आए।
इस गाने की सबसे खास बात ये है कि गाने से जुड़े सारे लोग युवा है, और नई सोच के साथ छतीसगढ़ी सिनेमा को ऊंचे मुकाम में लेकर जा रहे है, जो कि हमारे प्रदेश के लिए बहूत ज़रूरी है, क्योंकि ऐसा काम छतीसगढ़ में बहूत कम लोग ही कर रहे है। छत्तीसगढ़ की जनता को था बेसब्री से इंतजार वह गाना यूट्यूब पर आ गया है जी हां हम बात कर रहे हैं “रंगदे क्रिएशन यूट्यूब चैनल” के साल 2023 के सबसे बड़े गीत “मन झुमे 2” के बारे में जी हां यह गाना यूट्यूब पर आ चुका है इस गाने को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थे जैसे ही गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ रिलीज होते ही गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े क्रिएटर्स गाने पर रील वीडियोस बनाने लगे इस गाने पर अभी तक हजारों रील्स बन चुके हैं यूट्यूब पर भी गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं आपको बता दूं इसके पहले भाग ने छत्तीसगढ़ की जनता को पागल कर दिया था और अपना छत्तीसगढ़ में परचम लहराया था गाना आज भी लोगों के रग-रग में समाया हुआ है अभी गाने का दूसरा भाग रिलीज किया गया है यह भी छत्तीसगढ़ की जनता को बहुत पसंद आ रहा है।
मन झुमे 2” को रंगदे क्रिएशन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है गाने को छत्तीसगढ़ टैलेंटेड युवा डायरेक्टर रेहान खान (करिश्मा स्टूडियो रायपुर) ने बनाया है गाने में म्यूजिक छत्तीसगढ़ के जाने-माने सुपरहिट मशीन म्यूजिक डायरेक्टर परवेज खान जी ने दिये हैं और इस गाने को गाया है छत्तीसगढ़ के जाने-माने सिंगर आवाज के जादूगर शुभम साहू और करिश्मा खान ने और इस शानदार गीत को लिखा है पुरुषोत्तम चौहान ने और गाने के प्रोड्यूसर जगजीवन जांगड़े ने । इस गाने के पोस्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग आर्यन मल्होत्रा और विशाल ने किया है और इस गाने में अभिनय किए हैं छत्तीसगढ़ी एक्टर जागेश वर्मा और अंजलि फाल्गुनी ठाकुर जी ने इन दोनों के अभिनय को छत्तीसगढ़ की जनता पसंद कर रही है और जनता चाहती है कि यह आने वाले प्रोजेक्टों में भी साथ नजर आए।
इस गाने की सबसे खास बात ये है कि गाने से जुड़े सारे लोग युवा है, और नई सोच के साथ छतीसगढ़ी सिनेमा को ऊंचे मुकाम में लेकर जा रहे है, जो कि हमारे प्रदेश के लिए बहूत ज़रूरी है, क्योंकि ऐसा काम छतीसगढ़ में बहूत कम लोग ही कर रहे है।