पेनी स्टॉक्स वैसे तो काफी जोखिम भरे होते हैं, लेकिन अगर मुनाफा देने पर आ जाएं तो अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देने से भी नहीं चूकते। पिछले एक साल में चार ऐसे स्टॉक्स रहे जिनका मूल्य अभी 10 रुपये से भी कम है, लेकिन रिटर्न देने के मामले में बड़े शेयरों पर भारी पड़ रहे हैं। इनमें Integra Essentia, Vinny Overseas, DSJ Keep Learning और DCM Financial Services प्रमुख हैं।
DCM Financial Services के शेयर सोमवार को 5 फीसद से अधिक टूटकर 6.55 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में इसने 138 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 3 महीने में इसने करीब 25 फीसद और एक महीने में 70 फीसद से अधिक उछला है। पिछले 3 साल में इसने 1433 फीसद की उछाल दर्ज की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 11.20 और लो 40 पैसा है।
DSJ Keep Learning की बात करें तो अभी इसका भाव केवल 3.55 रुपये है। सोमवार को यह 4.41 फीसद ऊपर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 170 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इसने 16 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 3 महीनें में यह स्टॉक करीब 17 फीसद गिरा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 13.30 रुपये और लो 1.20 रुपये है।
Vinny Overseas पिछले 3 महीने से अपने नुकसान करा रहा है। यह स्टॉक इस अवधि में करीब 24 फीसद टूटने के बावजूद पिछले एक साल में 196 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। सोमवार को यह 4.58 फीसद नीचे 7.30 रुपये पर बंद हुआ।
Integra Essentia की बात करें तो रिटर्न देने के मामले में यह टॉप पर है। पिछले एक साल में इसने 251 फीस और 3 साल में 4701 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। पिछले 3 महीने से यह स्टॉक पटरी से उतरा हुआ है। इस अवधि में 25 फीसद से अधिक टूट चुका है। सोमवार को इसमें 4 फीसद से अधिक की गिरावट देखी गई और यह 6.40 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.45 रुपये और लो 1.78 रुपये है।