इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार किसानों के लिए वो हर काम कर रही है जो उसे करने चाहिए। ताकी देश के किसानों को कोई परेशानी ना हो। ऐसे में केंद्र सरकार की एक योजना है और वो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते है। अब तक किसानों को 13 किस्ते मिल चुकी है और 14वीं का इंतजार है।
ऐसे में आप भी अगर लाभार्थी किसान है तो आपकों भी इस 14वीं किस्त का इंतजार होगा। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने तो 14वीं किस्त जल्द ही जारी हो सकती है। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस लाभ से वंचित रह सकते हैं।
जनते है किसे नहीं मिलेगा लाभ
आप भी अगर पीएम किसान निधि से जुड़े हुए है तो आपका पैसा भी अटक सकता है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई हैं तो। ऐसे में जल्द ये काम करें। इसके साथ ही अगर आपने फॉर्म में गलती की है, बैंक खाता संख्या सही नहीं डाली है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।