रायपुर. बीजेपी के कौशल्या विहार को लेकर दिए गए बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कौशल्या माता, भगवान राम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनके नाम पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया. कौशल्या माता मंदिर पूरी दुनिया में सिर्फ छत्तीसगढ़ में है. लेकिन इन्होंने कोई विकास नहीं किया. इन्होंने केवल राम के नाम पर वोट लिया. सुशील आनंद ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को पीड़ा क्यों हो रही है ? ये भगवान राम और माता कौशल्या के नाम पर वोट ले रहे हैं.
एनसीआरबी के आंकड़े को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सुशील आनंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधों में कमी आई है. बीजेपी के राज में किसान आत्महत्या करते थे. बृजमोहन अग्रवाल का बयान गलत है. प्रदेश में अपराधिक घटनाओ में कमी आई है.
भेंट मुलाकात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल के पत्र पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम को जनता का प्रतिसाद मिल रहा है. भाजपा बौखलाई हुई हैं इसलिए वे इस तरह की बात कर रहे हैं. भाजपा के लोग हुल्लड़ मचाएंगे तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. बृजमोहन वहां विधायक रहे, मंत्री रहे, उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. अब पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं.