मस्तूरी। युवा जब ठान लेता है तो परिवर्तन की लहर चल पड़ती है। इसे व्यवहार में देखा जा सकता है। भाजयुमो की बैठक में विधायक डा़ कृष्णमूर्ति बांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर जिला रोजगार कार्यालय का घेराव पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने मस्तूरी में युवा मोर्चा की रणनीित एवं मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए युवाओं में जोश भर दिया। दर्रीघाट कृषि फार्म की बैठक में जिला रोजगार कार्यालय का घेराव करने के लिए उन्होंने रणनीति बनाई भाजयुमो के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने जयराम नगर मंडल व मस्तूरी मंडल के युवा मोर्चा पदाधिकारी को चार्ज करते हुए कहा कि अब हमें कुशासन व भ्रष्टाचार से बचाना है। आज भी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में छल किया जा रहा है। इसके विरोध में रोजगार कार्यालय घेराव करने बिलासपुर पहुंचने के लिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया। बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी बीपी सिंह ने भी बैठक को संबोिधत किया। विधायक डा़ बांधाी ने कहा कि युवा जब ठान लेता है तो परिस्थितियां बदल जाती है। प्रदेश सरकार के खिलाफ युवाओं ने अब मन बना लिया है की वे प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल युवाओं को ठगने का काम कर रही है बेरोजगारी भत्ते के नाम पर केवल युवाओं को बरगलाया जा रहा है बेरोजगारी भत्ते के मापदंड ऐसे हैं कि युवा बेरोजगारी भत्ता पाने से वंचित हो रहे हैं। विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा के नीलेश गुप्ता ने सभी युवाओं को आने वाले चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही। बैठक में दिलेन्द्र कौशिक ,नीलेश गुप्त दीपक शर्मा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सीपत से तुषार चंद्राकर, जयरामनगर से भास्कर पटेल,मस्तूरी से महामंत्री अंकित मिश्र, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति पुष्पेंद्र के साथ दोनो मंडल के महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री,कार्यसमिति सदस्य के साथ बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news