बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के शिक्षकों की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। पहले दिन दिव्यांग व शारीरिक रूप से अस्वस्थ शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। इस दौरान शिक्षकों को मनपसंद स्कूलों में भेजा गया है। जिले के बर्जेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल पुलिस मैदान व संचालक कार्यालय तारबाहर में सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दो पाली में काउंसलिंग हुई। बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत नए जिलों के शिक्षक उपस्थित हुए। हाई कोर्ट से स्टे हटने के बाद संभाग में शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस बार 4,555 शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा। इसमें ई- संवर्ग व टी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नत किया जाएगा। इससे पहले अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई थी। फिर दावा आपत्ति का निराकरण कर शिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची हाल ही में जारी की गई है। सहायक शिक्षक को शिक्षक व प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक को प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के पद पर प्रमोशन मिलेगा। सभी जिलों से शिक्षकों की सीआरआर व संपत्ति की जानकारी मंगाई गई थी। इसके आने के बाद संभागीय स्तरीय डीपीसी की बैठक हुई। जीडी प्रभारी एसके प्रसाद ने बताया कि पहले दिन दिव्यांग व अस्वस्थ शिक्षकों की प्राथमिकता के साथ काउंसलिंग की गई। सभी के सहमित से काम हो रहा है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
बढ़ते अपराध के खिलाफ सीएम हाउस का घेराव करेंगे यूथ कांग्रेस
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news