रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभार ओम माथुर का कहना है, यह भाजपा है जो हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है। हम चुनाव आने पर तैयारी नहीं करते हैं, बल्कि एक चुनाव समाप्त होते ही दूसरे की दिन प्रारंभ कर देते हैं।
श्री माथुर ने कहा, कांग्रेस हमेशा चुनाव में जनता को लालच देकर उल्लू बनाने का काम करती है। अब यह सब चलने वाला नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता सब समझ गई है। इस बार चुनाव में जनता, कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेगी। श्री माथुर ने मन की बात के विरोध में कांग्रेस की रैली को लेकर कहा, कांग्रेस के पास कहने को लिए कुछ नहीं है। लगभग 65 साल तक एक परिवार ने पूरे देश में राजनीति की है। उनको किसने रोका था। उनके पास भी अच्छे अवसर थे, जो करना चाहिए था, वह नहीं किया। एक परिवार में, एक खानदान में उलझ गए। देश को लूटने में उलझे रहे। इसी वजह से कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है। भाजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर श्री माथुर ने कहा, हम हमेशा तैयार हैं। पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारी नहीं करती है। एक चुनाव जीतते ही अगले चुनाव की तैयारी करती है। इसलिए भाजपा लगातार 5 वर्ष से आगामी चुनाव को, आगामी समय रचना को लेकर चलती है। उन्होंने कहा, जब से प्रभारी बना हूं, मैं डायरेक्ट अब तक छत्तीसगढ़ के सभी मंडल अध्यक्ष, युवा, महामंत्रियों से संपर्क कर चुका हूं। 8 से 9 जिलों का लगभग मैं प्रवास कर चुका हूं। हमारा काम निरंतर चलने वाला है। खाली चुनाव को ध्यान में रखकर हम आगे नहीं बढ़ते हैं। सभी सीटों पर विस्तारक बनाए जाने के संबंध में श्री माथुर ने कहा, यह पार्टी का संगठनात्मक काम है। मैं अपने राजनीतिक कामों को दो हिस्से में देखता हूं। एक राजनीतिक काम और दूसरा टेक्निकल काम। यह जो हमारा टेक्निकल काम है, जैसे हमारे नेता ने स्लोगन दिया है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता।
अब युवराज को थोड़ी अक्ल आई
श्री माथुर ने कहा, मोदी देश के सामने मन की बात करते हैं और कांग्रेस क्या करती है, वह अपने परिवार की बात करती है। उनके युवराज को अब जाकर थोड़ी अक्कल आई है। वह कम से कम मंदिर जाने लगे हैं। जनेऊ पहनने लगे हैं। मस्जिद जाने लगे हैं। उन्होंने कहा, जनता देख रही है, और जो उदाहरण आज प्रधानमंत्री हम सबके बीच में रख रहे हैं। आप स्वयं देखें, किस तरह से नए लोग आगे आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से मणिपुर से, तेलंगाना से केरल तक के लोगों को आपने देखा है, और सुना है। कांग्रेस के विरोध पर श्री माथुर ने कहा, लोकतंत्र में हर एक वर्ग को अपना विचार रखना, अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है, मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है।