नई दिल्ली। मजदूर दिवस यानी 1 मई को तेल कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. एलपीजी सिलेंडर का दाम एक झटके में 171.50 रुपए कम किया गया है. इसका असर दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक नजर आज से नजर आने लगा है. हालांकि, दाम में यह कमी केवल कमर्शियल सिलेंडर में की गई है, घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपए, कोलकाता में 1960.50 रुपए, मुंबई में 1808.50 रुपए और चेन्नई में 2021.50 रुपए में मिलेगा. इसके पहले एक अप्रैल 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 92 रुपए की कमी की गई थी. वहीं बीते एक साल की बात करें तो एक मई 2022 को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपए में मिल रहा था, जिसकी आज कीमत घटकर 1856.50 रुपए रह गई है. इस तरह से सालभर में कीमत में करीबन 500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.