Go First Flights: देश की विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने स्वैच्छिक रूप से दिवालिया प्रक्रिया के लिए नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में आवेदन किया है। इसके बाद से विमानन कंपनी की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। बुधवार से तीन दिन के लिए सभी उड़ानें बंद रहेंगी।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को रिफंड मिल जाएगा। कंपनी ने कहा है कि जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है, उन्हें भुगतान के मूल तरीके से पूरी राशि वापस जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर किसी यात्री ने ट्रैवल एजेंट से टिकट बुक किया है तो राशि वापस ट्रैवल एजेंट को जमा कर दी जाएगी और यात्री को ट्रैवल एजेंट से इसे वापस लेना होगा। यदि किसी यात्री ने गो-फर्स्ट के साथ सीधी बुकिंग की है तो राशि सीधे यात्री के खाते में जमा की जाएगी।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
‘कोटगो फर्स्ट अपने इंजनों की आपूर्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्या से जूझ रही है। सरकार एयरलाइन की हरसंभव मदद कर रही है। इस मुद्दे को सभी हितधारकों के साथ भी उठाया गया है।’
गो फर्स्ट में करीब पांच हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। इस वर्ष जनवरी में गो फर्स्ट की बाजार हिस्सेदारी 8.4 प्रतिशत थी, जो मार्च में घटकर 6.9 प्रतिशत रह गई।
गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने ऐलान किया कि कंपनी दिवालिया हो गई है और आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन किया गया है। कंपनी के हितों की रक्षा के लिए ऐसा किया जाना जरूरी था।
कंपनी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सरकार को भी दे दी है। साथ ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी।