भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने पर संशय बन गया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि, फाइनल मैच से दोनों खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.
आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी कर रहे केएल राहुल मैच के दौरान चोटिल हो गए. राहुल की चोट गंभीर मानी जा रही है. जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है. इतना ही नहीं रविवार को नेट्स में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) लखनऊ में अपनी पहली गेंद करने जा रहे रहे थे और राउंड द विकेट आते हुए उनका बायां पैर नेट में फंस गया था. इसके बाद बायीं कोहनी की ओर वह जोर से गिर गए. वह जमीन पर गिरे हुए भी अपना बायां कंधा पकड़े थे. इसके बाद उन्हें एक स्लिंग लगाए और आइस पैक लगाते देखा गया. पता चला है कि उनादकट स्कैन के लिए मुंबई गए और बीसीसीआई के द्वारा नियुक्त किए गए एक विशेषज्ञ से मुलाकात की. बोर्ड के मेडिकल स्टाफ से बातचीत के बाद लखनऊ ने उनादकट को आईपीएल से बाहर कर दिया है. उनके बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब करने की उम्मीद है जिससे वह इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल तक ठीक हो जाएं.जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) इस सीजन खेले तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए और अपने आठ ओवरों में 92 रन खर्च किए. वह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ भारतीय टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में तेज गेंदबाजी के पांच विकल्पों में शामिल हैं. राहुल भी डब्ल्यूटीसी टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनके भाग लेने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.