बलीराम कश्यप वार्ड के निवासियों ने जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में पेयजल, सड़क ,नाली और सामुदायिक भवन की समस्या को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में स्थानीय बलिराम कश्यप वार्ड क्रमांक 34 के निवासी बड़ी संख्या में नगर पालिक निगम पहुंचे और वहाँ नवनीत के नेतृत्व में आयुक्त महोदय से मिलकर उन्हें वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया एवं वार्ड में पेयजल की गम्भीर संकट से बचने हेतु एक बोर खनन एवं वार्ड में क्षतिग्रस्त सड़कों के नालियों की समस्या से निराकरण तथा वार्ड में आवश्यक समाजिक,सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों के लिए समुदायिक भवन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद ने कहा है कि यशस्वी सांसद श्री बलिराम कश्यप जी के नाम पर इस वार्ड का नाम है जिस वार्ड की पार्षद शहर के महापौर है जो लगातार अपने भाषणों में, दौरों में शहर के विकास की गाथा गढ़ती हैं , बखान करती हैं उन्हीं के वार्ड की सच्चाई यह है कि यहां की जनता पीने की पानी, नाली ,सड़क और समुदायिक भवन से वंचित है ! उनके अपने वार्ड में ही बुनियादी समस्याओं से वार्ड वासी मुश्किलों का सामना करने बेबस है ,इस तरह यह वार्ड ” दिया तले …अंधेरा …कहावत को खूब चरितार्थ करता है । नवनीत ने कहा कि, श्रेष्ठ बस्तर का संकल्प लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे लगातार ना केवल बस्तर के गांव गांव बल्कि जगदलपुर के सभी वार्ड के निवासियों के लगातार संपर्क में है । जनता की समस्याओं का निदान और विकास में अपना योगदान और भूमिका देने हम किसी भी स्तर पर पीछे नहीं रहेंगे और जनता के हर मुद्दे ,हर समस्याओं पर उनके साथ हैं। इस अवसर पर.. भरत कश्यप,संतोष सिंह,किशन सरकार,नकुल कश्यप ज्योति,पार्वती,बिना,सीता राधिका,पापा,हेमू ,मालती, पद्मनी,कुंती,रुकमणी,कैलाश तुलसी, रामा,रत्ना*.उपस्थित थे।