दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा आधार का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. कोर्ट ने इस मामले में CBI को नोटिस जारी कर दिया है.
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने इस मामले में सीबीआई से गुरुवार तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. सिसोदिया के वकील ने अदालत में कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता की बीमार पत्नी पर जल्द ध्यान दिये जाने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि सिसोदिया को अंतरिम जमानत दी जाए. सीबीआई के वकील ने अदालत में कहा कि हो सकता है कि गुरुवार को रिपोर्ट दे पाना संभव ना हो. इसपर अदालत ने जांच एजेंसी से कहा कि वो कोशिश करे कि गुरुवार तक रिपोर्ट फाइल कर दी जाए ताकि सिसोदिया के रेगुलर जमानत याचिका के साथ ही इसपर सुनवाई हो सके.
सिसोदिया की पत्नी को गंभीर मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी
अभी कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे अरसे से Multiple Sclerosis नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. बताया जाता है कि इस बीमारी में मरीज के दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है.
मल्टीपल स्केलेरोसिस क्या है
यह एक आटो इम्यून सिस्टम से संबंधित बीमारी है. यह इंसान के सेंट्रल नर्व सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करता है. यह एक ऐसी बीमारी है जिससे प्रभावित व्यक्ति के दिमाग और शरीर के बीच संतुलन समाप्त हो जाता है. इस बीमारी की वजह से मस्तिष्क और शरीर के बीच तालमेल बना रहना संभव नहीं हो पाता. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को देखने में असुविधा, बोलने में असुविधा, ध्यान केन्द्रित कर पाने में परेशानी और कमजोरी महसूस होता है.