भोपाल। भोपाल को देशभर में स्वच्छता में पहला स्थान दिलाने के लिए नगर निगम एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। इस दिशा में लोगों और रहवासी संघों को प्रेरित करने के लिए नई-नई पहल भी की जा रही है। ऐसी ही एक पहल है स्वच्छता की प्रतियोगिता शुरू करना। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाजार और रहवासी संघ को 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा मंगलवार को महापौर मालती राय ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत होगा।
उन्होंने व्यापारी संघ, रहवासी संघ से आह्वान किया है कि इस प्रतियोगता में भाग लेकर भोपाल को स्वच्छता में पहला स्थान दिलाना है। महापौर अगले एक सप्ताह तक सिटी प्रोफाइल के तहत नागरिकों से सीधा संवाद कर इस बारे में जागरूक भी करेंगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के पैरामीटर के अनुसार नगर निगम भोपाल में स्वच्छता गतिविधियों के साथ प्रतियोगिता में पुरस्कार तय किए गए हैं। स्वच्छतम बाजार और स्वच्छतम रहवासी संघ के लिए अलग-अलग इनाम तय किए गए हैं। महापौर ने बताया कि हर जोन में दो पुरस्कार होंगे। यानी कुल 42 आरडब्ल्यूए को पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वच्छतम बाजार के लिए इनाम राशि
प्रथम – 11 लाख रुपये
द्वितीय – 7 लाख रुपये
तृतीय – 5 लाख रुपये
स्वच्छतम रहवासी संघ
प्रथम – 5 लाख रुपये
द्वितीय – 3 लाख रुपये