बेंगलुर: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है. इस चुनाव में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 6 मई को कर्नाटक चुनाव के लिए मेगा रोड शो (Mega Road Show) करेंगे. बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. उनका यह रोड शो 13 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.नए कार्यक्रम के मुताबिक 6 मई को प्रधानमंत्री का रोड शो व्यापक स्तर का होगा जबकि 7 मई को इसका आयोजन छोटे स्तर का रहेगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. करंदलाजे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो छह और 7 मई को होगा और इसकी तैयारी चल रही है. हमने इस संबंध में मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी थी. हालांकि, आप (मीडिया) लोगों ने हमें बताया कि 26 किलोमीटर लंबे रोड़ शो के कारण 7 मई दोपहर दो बजे तक होने वाले नीट परीक्षा में छात्रों को असुविधा हो सकती है.”
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बात को प्रधानमंत्री के ध्यान में लाया है. उन्होंने हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि परीक्षा केंद्र पर जा रहे छात्र को किसी भी कीमत पर कोई असुविधा न हो. इसलिए प्रधानमंत्री ने राज्य भाजपा को कार्यक्रम में कुछ बदलाव करने का निर्देश दिया.”उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इससे पहले छह मई को 10 किलोमीटर का रोड शो और सात मई को 26 किलोमीटर का रोड़ शो कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. अब इसमें परिवर्तन किया गया है. अब छह मई को दक्षिणी बेंगलुरु के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक के बीच 26 किमी लंबा रोड़ शो का आयोजन किया जाएगा. यह सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा.
वहीं, रविवार को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक 10 किलोमीटर छोटा रोड़ शो होगा.” भाजपा ने पहले बताया था कि मोदी शनिवार को यहां 36.6 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. इसके तहत वह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे.