कश्मीर फाइल्स, केरल स्टोरी, थियेटर में पॉपकॉन खाते हुए हिन्दू देखते हैं किंतु बाहर निकलते ही अब्दुल के घर की सेवई खाने पहुंच जाते हैं, हमारा साथ मत दो लेकिन अपने बच्चों के भविष्य से तो खिलवाड़ मत करो हिंदुओं ।कुछ समय पहले हमें जानकारी मिली थी कि इस भूमि पर अवैध प्लाटिंग किया जाएगा बाहरी लोगों को बसाया जायेगा, यह बात अब सच हो रहा है।ग्राम सड्डू खसरा नंबर 255, 256 लगभग 8 एकड़ की यह शासकीय भूमि जो मुख्य नाले से लगी हुई है तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे की बेशकीमती भूमि है,#भूमाफिया द्वारा इस भूमि को बहुत पहले से ही कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है, बिजली के पोल में अपने नाम का खुलेआम मीटर लगाया है जो दुनिया देख रही है लेकिन भूमाफिया का आतंक सभी #राजनीतिक दलों में इस कदर हावी है कि कोई भी इस भूमाफिया से लड़ने की हिम्मत नही कर पा रहा है,यह भूमाफिया बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है जो अपने पोर्टल न्यूज़ के जरिए लोगों को व्यक्तिगत ब्लैकमेल करता हैमैं आपको बताना चाहूंगी कि पूर्व में जो भी व्यक्ति भूमाफिया के इस जमीन कब्जे को सार्वजनिक किए थे सभी को व्यक्तिगत रूप से खासकर मुझे इस भूमाफिया ने अपने पोर्टल न्यूज़ के जरिए बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, झूठे आरोप लगाकर ये माफिया पोर्टल न्यूज बनाकर वायरल करता है।
भूमाफिया इस खेल में अकेले नहीं हैं हमारे बहुत सारे लोग जो जमीन के लालच में भू माफिया से जुड़े हैं, या शायद हो सकता है इसे अपना दामाद बनाने के लिए इच्छुक बैठे हैं, सभी हमारे खिलाफ एक स्वर में आवाज बुलंद किए थे और खासकर उर्मिला शर्मा और मैं चूँकि हम महिलाएं हैं, हमें बदनाम करने के लिए हर हथकंडे इसके द्वारा अपनाए गए हैंकलेक्टर एसडीएम और तहसीलदार ने हमें आश्वस्त किया था शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने नहीं दिया जाएगा लेकिन कल रात में जेसीबी चलाकर जिस प्रकार पेड़ों को काटा गया और नाले को यह मुख्य नाला जिसमें पूरे शहर का पानी आता है उसे पाटा रहा है तो इससे आप सोच सकते हैं कि कोई छोटे-मोटे पहुंच से ऐसा कार्य करना तो दूर कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन यह भूमाफिया कर रहा है क्योंकि इस माफिया को जमीन के लालची लोग जिनका यहाँ भी हिस्सा होगा पूर्ण समर्थन कर रहे हैं।
पोस्ट के आधार पर जब जानकारी ली गई तो पता चला कि विगत दो-तीन दिनों से यहां पर निगम द्वारा नाली गहरीकरण और सफाई का कार्य कराया जा रहा है
प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष एजाज कुरैशी ने बताया कि मेरी छवि धूमिल करने के व अपनी राजनीति चमकाने लिए यह कार्य किया जा रहा है?
जिसकी शिकायत आज एजाज कुरैशी द्वारा लिखित में विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई है
निगम की टीम जब फेसबुक के पोस्ट के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची तो उन्होंने भी फेसबुक पर की गई पोस्ट को पूरी तरह से गलत माना पोस्ट में बोली व कही गई जानकारी पूरी तरह से गलत होना ठहराया