कांकेर। पखांजुर पुलिस को अवैध रूप से आईडी प्राप्त कर लोटस एप के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वाला एक आरोपी अशोक दास को गिरफ्तार किया गया है। पखांजुर पुलिस की छापामारी कार्यवाही में दो नग मोबाइल में लोटस 365 एप से आईपीएल मैच गुजरात विरुद्ध लखनऊ तथा राजस्थान रॉयल विरुद्ध हैदराबाद के मैचों का आरोपी द्वारा सट्टा खिलाने के लिए गुजरात का 25 का भाव से सट्टा लगाना पाया गया, एवं 10,000 लगाने पर 17500 इत्यादि का रेट अवैध रूप से मोबाईल के माध्यम से रुपए पैसे का ऑनलाइन लेन-देन कर आईपीएल सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरोपी अशोक दास पिता अनिलचंद दास उम्र 37 वर्ष निवासी पखांजूर को गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से मंगलवार को आरोपी का न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय भेजा गया है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news