Hair Care: गर्मियां हों, सर्दियां हों या फिर बरसात का मौसम हो, बालों में चिपचिपाहट नजर आने लगती है. यह चिपचिपाहट पसीने या ह्यूमिडिटी के चलते भी हो सकती है या फिर बालों पर हैवी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और बालों की सही तरह से देखरेख ना करने पर होती है. ऐसे में चिपचिपे बाल (Greasy Hair) लेकर तो बाहर नहीं निकला जा सकता और ना ही रोजाना बाल धोते बनता है क्योंकि उससे बालों को ज्यादा नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में भला करें तो करें क्यां? यहां आपकी इस समस्या का बेहद असरदार समाधान दिया गया है. बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए घर की ही कुछ चीजों को नेचुरल क्लेंजर (Natural Cleanser) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इन चीजों के इस्तेमाल से आपको रोजाना शैंपू भी नहीं करना पड़ेगा, बाल भी साफ होंगे और चिपचिपे बाल या कहें बाल ग्रीसी नहीं दिखेंगे सो अलग. जल्दी से जान लीजिए कौनसी हैं ये चीजें.
चिपचिपे बालों के लिए नेचुरल क्लेंजर |
सेब का सिरका
बालों को क्लेंज करने में सेब का सिरका अच्छा असर दिखाता है. सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) स्कैल्प से एक्सेस ऑयल को हटाता है और बालों को साफ करने में मदद करता है. लेकिन, सेब का सिरका सादा कभी सिर पर नहीं लगाया जाता बल्कि इसे पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करते हैं. एक गिलास के बराबर पानी लें और इसमें 2 चम्मच सेब का सिरका मिला लें. इसे मिलाएं और इस पानी से बालों को धो लें. इसके बाद आपको शैंपू लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सिरके से ही बालों की चिकनाहट दूर हो जाएगी.
ग्रीन टी
ग्रीन टी स्कैल्प की सफाई करने और चिकनाहट को हटाने में तेजी से असर दिखाती है. इससे बाल धोने पर बालों में चमक भी नजर आती है. इस्तेमाल के लिए एक ग्रीन टी के पैकेट को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर बना लें और इसे पूरी तरह ठंडा करने रख दें. अब इस तैयार ग्रीन टी को उंगलियों में लेकर बालों की जड़ों में मसाज करें और बाकी बालों के सिरों तक मलकर लगा लें. आधे घंटे बाद सादे पानी से बालों को धो लें. बाल साफ हो जाएंगे.
नींबू का रस
बालों के लिए नींबू का रस भी बेहद फायदेमंद होता है. नींबू का रस चिपचिपा जरूर लगता है लेकिन यह चिपचिपे बालों की दिक्कत को दूर जरूर कर देता है. इसे बालों पर लगाना भी बेहद आसान है. इसके लिए 2 कप पानी में 4 से 5 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इस पानी से बालों को अच्छी तरह धोकर ऊपर से सादा पानी डाल लें. बाल मुलायम और ऑयल फ्री (Oil Free) नजर आने लगेंगे.
बेकिंग सोडा
बालों की चिकनाहट और स्कैल्प पर जमे बिल्ड अप को साफ करने में बेकिंग सोडा काम आ सकता है, लेकिन इसका सावधानी से इस्तेमाल करना जरूरी है. बेकिंग सोडा (Baking Soda) स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है जिससे स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है. एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसका पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के अनुसार इसमें पानी मिला लें. इसे सिर पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद पानी से धो लें. इस बात का ध्यान रखें कि आपको इन क्लेंजर से अपने शैंपू को रिप्लेस नहीं करना है बल्कि हफ्ते में एक से दो बार आप इन क्लेंजर को लगा सकते हैं. इनके इस्तेमाल से बालों की अच्छी सफाई हो जाती है.