नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. सीजी बोर्ड यानी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज, 10 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट को घोषित करेगा. सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होंगे. जिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र इन परिणामों को अपने रोल नंबरों का उपयोग करके देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे results.cg.nic.in और cgbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. छात्र इन दोनों वेबसाइटों से अपने रिजल्ट का जांच कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में किया था. साल 2023 में छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र शामिल हुए हैं.