मुंबई: शेयर बाजार में बुधवार को सपाट ही शुरुआत हुई. सेंसेक्स में 56 अंक की तेजी देखी जा रही है तो निफ्टी में मात्र 8 अंक की तेजी है. सेंसेक्स 61818 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है जबकि निफ्टी 18274 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 25 शेयरों में एडवांसेस और 25 में डिक्लाइन दिख रहा है. सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले शेयरों में INDUSINDBK, POWERGRID, TATAMOTORS, APOLLOHOSP, RELIANCE के शेयर शामिल हैं. वहीं आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में UPL, SBIN, TATASTEEL, HINDALCO, COALINDIA के शेयर शामिल हैं.
बीएसई में 2733 शेयरों में कारोबार हो रहा है और 1682 में एडवांसेस है और 940 में डिक्लाइन दिख रहा है. 76 स्टॉक्स में 52 हफ्तों की सबसे ज्यादा तेजी है और 7 में सबसे ज्यादा गिरावट है. 95 स्टॉक्स में अपर सर्किट और 52 में लोवर सर्किट लग चुका है.
बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी थी.