राजनयिक हालात खराब होने के कारण पिछले कई वर्षों से भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय नहीं खेला गया है. क्रिकेट जगत को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले को देखने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) इवेंट्स का इंतजार करना पड़ता है. गुजरते वक्त के साथ जैसे-जैसे वनडे विश्व कप नजदीक आ रहा है, क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने की उम्मीदें बढ़ती जा रही है. ऐसे में ये जानकारी सामने आ रही है कि दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है.
इस बार आईसीसी वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में किया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर को होगा जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. हालांकि, आईसीसी द्वारा अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल सामने आ गया है. इसके अनुसार, विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी जो चेन्नई में एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच की तारीख भी सामने आ गई है. इस मैच के 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की उम्मीद है. एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाला यह स्डेटियम भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा. हालांकि, यह मैच किस मैदान पर खेला जाएगा, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के मैचों के लिए कुछ शहरों को चुना है. इनमें अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई का समावेश है. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा सकते हैं.