महासमुंद. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के बालक छात्रावास से भूत-प्रेत की आवाज आने का विडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 112 की टीम छात्र छात्रावास में जाती है, लेकिन फिर छात्रावास के मेस के अंदर से आवाज आने लगी. जिसे सुनकर 112 की टीम भी हॉल के अंदर नहीं जा पाई. जिससे मेडिकल के छात्रों में दहशत है.
फिलहाल छात्रावास के सभी छात्र अपने-अपने घर गए हैं. वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब मीडिया उस छात्रावास में गई तो छात्रावास के कमरों में ताला लगा हुआ था. तीन गार्ड वहां मौजूद थे, लेकिन इस तरह के किसी घटना से गार्ड ने इनकार कर दिया. उसके बाद इस वायरल वीडियो के संदर्भ में जब शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने भूत-प्रेत के किसी भी मामले से इंकार कर दिया.
डीन ने किया इंकार
वायरल वीडियो का खंडन करते हुए डीन ने कहा कि ऐसी शिकायत मुझे मिली तो मैनें एसपी को सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला. बल्कि छात्रावास में टीवी और साउंड बॉक्स मिला. जिससे आवाज आना बताया जा रहा है. इस पर प्रबंधन का कहना है कि ये शरारती तत्वो की हरकत है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर जब जांच की गई, जिसके बाद मामले में कुछ शरारती तत्वों को पकड़ा गया था. वहीं इस पूरे मामले में एएसपी भी भूत-प्रेत के घटना से इंकार करते हुए शरारती तत्व का हाथ होने की बात कह रहे हैं.