भोपाल। मध्य प्रदेश में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सियासत जारी है। वहीं अब शिवराज सरकार ने यू टर्न लेते हुए फिल्म को टैक्स फ्री करने के अपने ही फैसले को वापस ले लिया है। मतलब अब प्रदेश में यह मूवी टैक्स फ्री नहीं रहेगी। बता दें कि 6 मई को इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था। वहीं कांग्रेस ने फ़िल्म को टैक्स फ्री करने पर सवाल उठाए थे। वहीं अब कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी पर सरकार का फैसला कानूनी दांव पेंच में फंस गया है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार एडल्ट फिल्म कभी टैक्स फ्री नहीं हो सकती। कांग्रेस विधायक ने कहा कि आदेश निकलने के बाद डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा आखिर क्या जवाब दें।
मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को ट्वीटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा था कि “द केरल स्टोरी” आतंकवाद, मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमें जागरूक करती है।इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। अभिभावकों को और बच्चों को भी देखना चाहिए। बेटियों को भी देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।
गौरतलब है कि “द केरल स्टोरी” को लेकर विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रित है। फिल्म केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल हो जाता है।