रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आज घोषित हुए परिणामों में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की कामना की है।
उन्होंने उन विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए सन्देश दिया है जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा जो विद्यार्थी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वो हताश ना हों। ज़िंदगी में कई अवसर आयेंगे। आप सभी प्रयास करते रहिये, सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी।