नई दिल्ली: आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रामायण पर आधारित फिल्म में बाहबुली एक्टर प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर पहले भी रिलीज किया गया था, लेकिन विवादों के चलते फिल्म के वीएफएक्स में काफी बदलाव किए गए हैं. कलाकारों के लुक में भी कई नई चीजें की गई हैं. आदिपुरुष को 16 जून को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. लेकिन आप जानते हैं इस सारी कवायद में फिल्म के प्रोड्यूसर्स की जेब काफी ढीली हो चुकी है.
आदिपुरुष का बजट
फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म बहुत बड़े बजट की ओर बढ़ चुकी है. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर्स का काफी कुछ दांव पर लग गया है. फिल्म के वीएफएक्स पर बहुत काम हुआ है और इस वजह से फिल्म की लागत ज्यादा होने की बात कही जा रही है.