रोहित शर्मा के विकेट को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने मचाया बवाल

Rohit Sharma Wicket: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 6 (MI vs RCB) विकेट से हरा दिया. 17वें ओवर में ही आरसीबी का खेल खत्म हो गया. मुंबई की ओर से सर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 35 गेंद पर 83 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा नेहाल बढेरा (Nehal Wadhera) ने 34 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी हुई जिसने मैच पलट कर रख दिया. सूर्या को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और केवल 7 रन बनाकर हसरंगा की फिरकी LBW आउट करार दे दिए गए. दरअसल, रोहित के आउट होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने बवाल खड़ा कर दिया है.

रोहित शर्मा को आउट दिए जाने से खफा हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर

हुआ ये कि रोहित अपने क्रीज से आगे बढ़कर हसरंगा की गेंद को रोकने की कोशिश की थी, गेंद उनसे पैड पर लगी, जिसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की, मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया था. लेकिन RCB की ओर से DRS लिया गया. वहीं, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद रोहित को LBW आउट करार दे दिया. जैसे ही रोहित को आउट करार दिया गया मुंबई के कप्तान हैरान रह गए और बुझे मन से पवेलियन की ओर जाने लगे. वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif, Former cricketer Munaf Patel) और मुनाफ पटेल ने DRS इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए. कैफ ने ट्वीट किया और लिखा, ‘हेलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? यह एलबीडब्ल्यू कैसे हो सकता है?’
वहीं, पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया और इस फैसले को गलत बताया. लगता है अब DRS बी डीआरएस होना चाहिए, अनलकी #RohitSharma क्या बोलती जनता, ये आउट ही ये नहीं?

नियम क्या कहता है
वैसे, नियम यह कहता है कि जब बॉल पैड से टकराती है और टप्पा खाने के बाद स्टंप तक पहुंचने की दूरी 3 मीटर से अधिक हो तो, तीसरा अंपायर नियम के तहत बल्लेबाज को नॉउट करार देता है. यहां रोहित के मामले में ऐसा लग रहा है कि रोहित और स्टंप के बीच 3 मीटर से ज्यादा की दूरी थी

मैच की बात करें तो
सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियन्स मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को छह विकेट से हराकर अंक तालिका (IPL Points Table) में तीसरे स्थान पर पहुंच गया.

मुंबई इंडियन्स (MI) ने आरसीबी (RCB) के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार (35 गेंद में 83 रन, सात चौके, छह छक्के) और वढेरा (34 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) के बीच 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज इशान किशन (21 गेंद में 42 रन, चार चौके, चार छक्के) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली.

More From Author

600 करोड़ में बनी है प्रभास की आदिपुरुष, ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कमाने होंगे इतने 100 करोड़

अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा ने नागरिकों के लिए पाकिस्तान को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.