रायपुर. छत्तीसगढ़ में इस साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव काे देखते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का दाैर बढ़ गया है। एक बार फिर उनका दो दिनों का 15 और 16 मई का दौरा बना है। इन दौरान वे सरगुजा संभाग के किसी जिले का दौरा करेंगे साथ ही दुर्ग संभाग के बेमेतरा का भी दौरा संभावित है। इसके पहले वे पिछले माह बस्तर संभाग का दौरा कर चुके हैं। वे लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। करीब एक दर्जन जिलों का उनका दौरा पूरा हो चुका है।
प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी के साथ सह प्रभारी नितिन नवीन का भी जिलों का दौरा हो रहा है। राष्ट्रीय संगठन जिलों के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिए ही राष्ट्रीय नेताओं का जिलों में दौरा करा रहा है। इसके पहले भी जब डी. पुरंदेश्वरी प्रदेश प्रभारी थीं तो उन्होंने भी जिलों का दौरा प्रारंभ किया था।
बड़ा फोकस बूथों पर
भाजपा का इस समय सबसे बड़ा फोकस बूथों पर है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जिन जिलों का दौरा कर रहे हैं, वहां पर वे बूथों को मजबूत करके जीत का मंत्र का दे रहे हैं। अब उनका दो दिनों का दौरा हो रहा है तो इस दौरे में जिलों की बैठक लेंगे और हर बूथ के बारे में जानकारी लेंगे कि कहां पर पन्ना प्रभारी और पेज प्रभारी बनें हैं उनका काम काम प्रारंभ हुआ है या नहीं। पूरे प्रदेश में बूथों को मजबूत करके भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में जीत का रास्ता तलाश रही है।