टेक डेस्क. Google ने 10 मई को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट Google I/O की मेजबानी की. इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने अपने अत्याधुनिक लैंग्वेज मॉडल PaLM 2 पर संचालित 25 नए गूगल प्रोडक्ट और फीचर्स की घोषणा की. इसके अलावा, गूगल की टीम ने अपने AI चैटबॉट बार्ड के भविष्य पर भी प्रकाश डाला.
बार्ड को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसे ChatGPT के कंपीटीटर के तौर पर देखा जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि समय के साथ, बार्ड को कुछ प्रमुख अपग्रेड भी मिलेंगे. याद दिला दें कि पहले गूगल के एआई चैटबॉट बार्ड को इस्तेमाल करने के लिए वेटिंग लिस्ट को ज्वाइन करना पड़ता था और शुरुआत में ये फीचर केवल यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब इस इवेंट में कंपनी ने बार्ड के बारे में घोषणा करते हुए बताया कि ये चैटबॉट भारत समेत 180 देशों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है.
क्या है Bard?
बार्ड, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सर्विस है, जो कि LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है. इसे कंपनी ने सीईओ पिचाई ने पहले “प्रायोगिक संवादी AI सेवा’ यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा था और अब इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए लॉन्च कर दिया गया है. बार्ड LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित है.
हिंदी समेत 40 भाषाओं को करेगा सपोर्ट
गूगल के AI टूल में कई नए कैपेबिलिटीज जोड़े गए हैं, जिनमें Gmail एक्सपोर्ट, गूगल डॉक्स फॉर्मेटिंग आदि शामिल हैं. इसके अलावा बार्ड में नया डार्क थीम भी जोड़ा गया है. एक बात जो इस एआई बॉट को लेकर सबसे खास है वह यह है कि ये एआई बॉट हिंदी समेत 40 भाषाओं में आपको सर्विस देगा. बता दें कि इससे पहले बार्ड केवल अंग्रेजी समेत कुछ ही भाषाओं को सपोर्ट करता था.
Android में Bard का इंटिग्रेशन
गूगल ने अपने जेनरेटिव AI को Pixel डिवाइसेज में भी इंटिग्रेट किया है. Android यूजर्स गूगल के इस AI टूल को गूगल मैसेज, जीमेल, मैप्स, सर्च, गूगल डॉक्स आदि में इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल ने जेनरेटिव AI को अपने सभी डिवाइसेज और सर्विसेज में लाने की तैयारी की है. Google I/O 2023 में टेक कंपनी ने अपने AI बेस्ड भविष्य की तरफ कदम बढ़ाया है.
भारत में फ्री में बार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?
बार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://bard.google.com पर जाएं. पेज के निचले दाएं कोने में ‘Try Me’ विकल्प पर क्लिक करें. पेज के निचले भाग में ‘I Agree’ पर क्लिक करके Google बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी को एग्री करें. अब आप Google बार्ड का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.