छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। इसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा सबा परवीन ने 12वीं मे जिले प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणाम के घोषणा के बाद स्थानीय लोगो के साथ राजनीतिक लोगो ने भी उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सबा परवीन के 12वीं के छात्र ने 91% के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया , सबा का कहना है कि उन्होंने इस सफलता के लिए 4 से 5 घण्टे की पढ़ाई की, साथ ही शान्त वातावरण में रहकर पढ़ा। सबा ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि वो गर्मी के दिनों से ही 12वीं की तैयारी में जुट गए थे। अब आगे neet की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है। सबा के पिता मो कय्यूम पेशे से जूता चप्पल के व्यवसाई हैं । सबा के पिता मो कय्यूम बताते है कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ने में होशियार है , वो जहा तक पढ़ना चाहे उसे पढ़ाएंगे , पूरा परिवार बेटी की इस सफलता से बहुत ही खुश है और परिवार और समाज का नाम जिले में रौशन किया ।