प्रार्थी दिनेश बारिक ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोदावरी पावर एंड ईस्पात कंपनी सिलतरा में सूरक्षा शिफ्ट इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी की कंपनी स्टील स्पंज पावर आदि का निर्माण करती है, जिस हेतु जय जगदीश ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कोयला कच्चा माल कंपनी से आर्डर किया जाता है। दिनांक 10.05.2023 को ट्रक क्रं0 सी जी 04 एम जी 4911 में विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश से कोयला भरकर प्रार्थी की कंपनी में आया था, जिसका दिनांक 13.05.2023 को लैब से टेस्ट कराने पर उसमें भारी मात्रा में घटिया कोयला मिट्टी पत्थर मिला हुआ था। इस प्रकार ट्रक चालक द्वारा अच्छे माल में खराब क्वालिटी का कोयला मिलाकर अमानत में खयानत करते हुए कंपनी को कुल 6,09,000/- रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। जिस पर ट्रक चालक के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 220/23 धारा 407, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त ट्रक क्रमांक सी जी 04 एम जी 4911 के चालक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित ट्रक वाहन क्रमांक सी जी 04 एम जी 4911 तथा गुणवत्ताहीन कोयला जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – सद्दाम हुसैन पिता सईद उम्र 30 साल निवासी मदारपुर थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश हाल पता ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नं. 01 रावाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।