ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी ने मांग की है की रमण मंदिर वार्ड के निवासियों को आये दिन शौचालय की समस्या आरही है जिसके लिए एक सुलभ शौचालय बनाये जाने की मांग की गई है । वार्ड के निवासियों के अनुसार पहले वार्ड में एक शौचालय हुआ करता था जो कि वर्तमान में तोड़ दिया गया है एवं जो एक सुलभ है भी तो बस्ती से दूर है जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ज़ोन कमिश्नर ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उचित जगह का चयन कर समश्या को हल किया जाएगा एवं वार्ड वाशियो के लिए एक सुलभ शौचालय का निर्माण जल्द कराया जाएगा जिसके लिए पार्टी द्वारा ज़ोन का कमिश्नर को धन्यवाद दिया ।
आज के कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा अध्यक्ष विजय गुरुबक्शानी, पूर्व प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, ब्लॉक अध्यक्ष अली हाफिज, ब्लॉक अध्यक्ष काशिम शफीक अहमद व पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे ।