अभनपुर। आयुष हेल्थ एवम वेलनेस सेंटर मंदलोर अभनपुर में भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा Exhibition गैलरी में छत्तीसगढ़ के सियान जतन कार्यक्रम की फोटोज का standy प्रदर्शित किया गया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा नंदा साहू , आयुर्वेद अधिकारी डा शगुफ्ता कुरैशी ने कहा कि हम सभी के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है। आज सुबह सचिव महोदय द्वारा इस नवीन पहल को best practice के रूप आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा देश भर से आये अधिकारीयो के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण भी दिया जावेगा। इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news