World Top 10 Billionaires List: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर से लेकर टॉप 10 तक की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कई धनकुबेरों के स्थान में परिवर्तन हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं और उनका मुकाबला लंबे समय से दूसरे नंबर पर काबिज एलोन मस्क से देखा जा रहा है.
इधर, जेफ बेजोस और बिल गेट्स एलोन मस्क के काफी करीब हैं. ये दोनों तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी लंबे समय से टॉप 10 से बाहर चल रहे हैं. फरवरी में मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 8वें नंबर पर थे और अब 13वें नंबर पर खिसक गए हैं. दोनों की संपत्ति में इस साल काफी गिरावट आई है.
कहां पहुंचे अडानी और अंबानी?
इसी साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी. कभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी रिपोर्ट आने के बाद 37वें पायदान पर पहुंच गए थे.
हालांकि कुछ ही दिनों में ठीक होने से वह अब 23वें स्थान पर पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 53.9 अरब डॉलर है. अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 8वें से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं और उनकी कुल संपत्ति घटकर 84 अरब डॉलर रह गई है.
अंबानी और अडानी को कितना नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल बड़ा नुकसान हुआ है. जनवरी से अब तक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 3.10 अरब डॉलर की गिरावट आई है. सिर्फ 24 घंटे में उन्हें 689 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं इस साल सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अडानी को हुआ है. भारत के दूसरे अरबपति को जनवरी से अब तक 66.7 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
एलोन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच टक्कर
ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क की दौलत बहुत तेजी से घटी, जिससे उनका नंबर वन का ताज छिन गया. अब नंबर एक का स्थान फ्रांसीसी उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास है. उनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है और एलन मस्क की संपत्ति 172 अरब डॉलर है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलोन मस्क, जेफ बेजोस के बाद – $ 139 बिलियन, बिल गेट्स – $ 125 बिलियन, वॉरेन बफेट – $ 115 बिलियन, लैरी एलिसन – $ 112 बिलियन, लैरी पेज – $ 110 बिलियन, स्टीव बाल्मर – $ 109 बिलियन, सर्गेई ब्रिन- 104 नौवें नंबर पर और कार्लोस स्लिम दसवें नंबर पर- 93.7 अरब डॉलर.