ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग की जानिब से कल 19 मई दिन शनिवार को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स में नन्हे रोजेदार टॉपर्स बच्चे वा हाजियों का इस्तकबाल अजीमुस्समान प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें मेहमान खास हाजी अशफाक अहमद अधिवक्ता शकील रिजवी साहब सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी गीदम सदस्य मदरसा बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन इमरान खान सदस्य राज्य हज कमिटी हाजी कासिम रिजवी साहब सदर दंतेवाड़ा अंजुमन इस्लामिया कमेटी फरहान अहमद वा फिरोज नवाब वा विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन मोहम्मद सिराज साहब उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि गर्मी के महीने में छोटे बच्चे जो 11 साल से छोटे थे आज उन्होंने रोजा रखा था उन्हें सम्मानित किया गया.
वह 10वीं व 12वीं के बच्चे जो 80% से ज्यादा मार्क्स आए हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया और जो इस साल हज के लिए जा रहे हैं उन हाजियों का भी इस्तकबाल किया गया वह उनसे दुआ की गुजारिश की गई कि देश परदेश और संभाग के लिए खास तौर पर अमन-चैन की दुआ करेंगे बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद ने बताया कि बच्चे अच्छे नंबर से पास हो हमारा प्रोग्राम हौसला अफजाई के लिए बच्चों की हौसला अफजाई के लिए है उनके साथ उनकी पूरी टीम एवं हमशिरा ग्रुप की टीम ने सहयोग किया जिसमें विशेष रूप से मोहम्मद साकिब संभाग सचिव तरन्नुम खान संभाग सचिव बस्तर संभाग हमसिरा ग्रुप का विशेष सहयोग था और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग के सभी पदाधिकारियों की बैठक थी जिसमें संभाग के कई जिला अध्यक्ष को पदोन्नति करते हुए उन्हें संभाग सहसचिव बनाया गया