नई दिल्ली: हम देख रहे हैं कि द केरल स्टोरी विवादित फिल्मों में गिनी जा रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है. हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विवाद का कोई असर नहीं पड़ता हुआ दिख रहा है क्योंकि द केरल स्टोरी शुरुआत से 16 दिन तक अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रहे है, जिसके चलते फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि कास्ट और फैंस के लिए अच्छी खबर है. आइए आपको बताते हैं 16 दिनों में फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है.
सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, द केरल स्टोरी ने 16वें दिन 9 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 187.32 करोड़ हो गई है. इसके चलते फैंस का मानना है कि वीकेंड के साथ फिल्म 200 करोड़ पार कर जाएगी. हालांकि देखना होगा कि 4 दिनों में कमाई में गिरावट के साथ क्या फिल्म ऐसा कर पाती है या नहीं.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 11 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवें दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 12.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद पहले हफ्ते की कमाई 81.14 करोड़ हो गई थी.
आठवें दिन की बात करें तो 12.35 करोड़ की कमाई करने के बाद नौंवे दिन 19.5 करोड़, दसवें दिन 23.75 करोड़, 11वें दिन 10.03 करोड़, 12वें दिन 9.65 करोड़, 13वें दिन 8.03 करोड़, 14वें दिन 7 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे हफ्ते में 90.58 करोड़ की कमाई कर ली थी. जबकि 15वें दिन 6.6 करोड़ की कमाई की थी.