बीते कुछ वक्त में सोशल मीडिया तेजी से उभरा है और अब देश-विदेश में जो भी होता है, सोशल मीडिया यूजर्स उस पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। ट्विटर पर अक्सर अलग-अलग टॉपिक्स पर ट्रेंड देखने को मिलते हैं और इस बीच ट्विटर पर ‘शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स’ (SHAME ON TERE BIN MAKERS) ट्रेंड हो रहा है। वहज अली और युमना शेख स्टारर पाकिस्तानी शो तेरे बिन के मेकर्स पर ट्विटर यूजर्स गुस्सा निकाल रहे हैं। इस पाकिस्तानी शो में कुछ ऐसा दिखाया गया है, जिससे इंडियन यूजर्स तक भड़क गए हैं। इस रिपोर्ट में बताते हैं पूरा मामला…
क्या है तेरे बिन
दरअसल एक पाकिस्तानी शो है, जिसका नाम है तेरे बिन। इस शो में दो मुख्य किरदार हैं मुरतसिम और मीरब, जिसे वहज अली और युमना शेख निभाते हैं। बता दें कि मीरब की शादी जबरदस्ती मुरतसिम से हो जाती है और दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां आती हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से दोनों एक नहीं हो पाते हैं। इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं और इसके दोनों ही कैरेक्टर्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जैसे इंडिया में अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में आदि को फैन्स देखते हैं, वैसे ही इस शो को भी खूब पसंद किया जाता है।
क्या है विवाद
शो में अभी तक मुरतसिम के किरदार को काफी अच्छा दिखाया गया है। मुरतसिम, फेमिनिस्ट भी है और एक दम हीरो टाइप्स इंसान है। लेकिन अब शो के नए प्रोमो को देख ऐसा लग रहा है कि जैसे अचानक से उसे बुरा बना दिया गया है। शो का नए प्रोमो में मीरब को रोते हुए दिखाया गया है, जहां वो वो सहमी हुई अपने कमरे के बिस्तर के पास बैठी है। इसके बाद वो मुरतसिम को छोड़कर चली जाती है। शो में मुरतसिम को अपनी पत्नी मीरब से चीटिंग करते हुए दिखाया गया है। वहीं इसके आखिर में ऐसा लगता है जैसे मीरब के साथ मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा हुई है।
मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं ट्विटर यूजर्स
इस प्रोमो के सामने आते ही तेरे बिन के मेकर्स, फैन्स के हत्थों चढ़ गए और ट्रोल किए जाने लगे। वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर मुरतसिम सही में मीरब का शोषण करता है तो ये शो एकदम बकवास साबित हो जाएगा। इसकी सफाई कोई नहीं दे सकता। कुछ उसे माफी नहीं दिला सकता।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये आपका लास्ट शो है जो मैं देख रही हूं। मैंने मुरतसिम के किरदार को देखने में अपने छह महीने बर्बाद किए। इसे देखकर मेरा दिल टूट रहा है। आप इतनी बेहूदा स्क्रिप्ट कैसे लिख सकते हैं, जिसमें मैरिटल रेप हो।’