कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट टीम ने कैट राजनांदगांव इकाई एवं व्यापारिक संगठनो से सौजन्य मुलाकात कर व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं से रूबरू हुई। व्यापारियों को जनजागरण कार्यशाला के द्वारा व्यापार में आ रही समस्याओं का निराकरण करने की पहल करनी चाहिए।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि रविवार को कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल कैट राजनांदगांव इकाई एवं व्यापारिक संगठनो से सौजन्य मुलाकात किया। राजनांदगांव इकाई एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने व्यापार करने में आ रही समस्याओं से कैट टीम को अवगत कराया है। जैसे कि जीएसटी, आयकर, बैंक सम्बधिंत सहित अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। श्री जैन एवं श्री सिंह ने कहा कि व्यापार में हो रही समस्याओं का सबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करके समय -समय पर कार्यशाला का आयोजन कर व्यापार में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। समस्याओं का कैसे इसका निराकरण किया जा सकता है। समस्याओं का सरलीकरण कैसे किया जा सकता है जिससे कि व्यापारियों अनावश्यक परेशानी न हो। आदि विषयो पर चर्चा की गई। टीम कैट ने राजनांदगांव इकाई को एमएसएमई उधमिता कार्यकशाला, सायबर क्राईम पर कार्यशाल एवं अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम पर कार्यशाला आयोजन करने की चर्चा की जिससे कि व्यापारियो को इस कार्यशाला का लाभ मिल सके। इकाईयों में कैट की सदस्यता संख्या में वद्वि हेतु भी चर्चा की गई।
श्री जैन एवं श्री सिंह ने बताया कि राजनांदगावं इकाई द्वारा वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए शहर विभिन्न स्थानों पर प्याऊ घर खोला गया है। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सकें। टीम कैट राजनांदगांव इकाई के इस पहल का स्वागत करती है।
उपरोक्त मुलाकात में कैट के पदाधिकारी एवं राजनांदगांव इकाई के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थ्ति रहेः- परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, नरेश पाटनी, अवनीत सिंह, विजय पटेल, दीपक विधानी, अनिल बरडिया, राजा माखीजा, शरद अग्रवाल, राजू डागा, सूरज खण्डेलवाल, संजय रिजवानी, नथमल कोटाडिया, संजय तेजवानी, अशोक मोदी, आलोक बिन्दल, प्रतीक अग्रवाल, घनश्याम वाधवानी, मनोज बैद, हेतल भोजानी, रमेश डागा, राजेश नागवानी, एवं प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।