रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे ने आज रायपुर जिले के अनाधिकृत विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने प्राप्त नियमितीकरण के सभी प्रकरणों पर जमीन के दस्तावेजों का सूक्ष्मता से जांच कर अनुशंसा सहित प्राधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इसी तरह जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और अनुविभागीय अधिकारी को नियमितिकरण की कार्यवाही समय-सीमा में करने को कहा।उन्होंने अधिकारियों से जोन के सभी वार्डों के कमर्शियल एवं आवासीय प्रॉपर्टी की जानकारी लेकर नियमितीकरण के संबंध में नोटिस देने की बात भी कही।
उन्होंने आज नगर निगम रायपुर के नि:शुल्क आवासीय प्रकरण के 591, शास्ति शुल्क सहित 411 और सभी गैर आवासीय के 423 इस तरह कुल 1425 प्रकरणों का अनुमोदन किया।ज्ञात हो रायपुर नगर निगम में अब तक 05 हजार 841 अनाधिकृत तरीके से बनाएं गये भवन या भाग का नियमितिकरण किया जा चुका है।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई आज की बैठक में रायपुर नगर-निगम क्षेत्र के अलावा बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में 104 प्रकरणों के साथ नगर निवेश क्षेत्रों में 20, तिल्दा और आरंग क्षेत्र में 03- 03 अनाधिकृत निर्माणों को नियमित करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरणों पर विचार करते हुए नियमितिकरण की मंजूरी दी गई। आज बैठक में नगर-निगम रायपुर के जोन एक में 173, जोन दो में 74, जोन तीन में 162, जोन चार में 64, जोन पांच में 134, जोन छह में 187, जोन सात में 81, जोन आठ में 151, जोन नौ में 194 तथा जोन दस में 205 प्रकरणों में अनाधिकृत निर्माण को नियमित करने का अनुमोदन किया गया। इसी तरह बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के 105 प्रकरणों में नि:शुल्क के 39, सशुल्क के 34 और गैर आवासीय के 27 प्रकरणों को नियमित करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में नगर-निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी और सहायक कलेक्टर श्री जयंत नाहटा सहित रायपुर नगर-निगम के सभी जोनों के जोन कमिश्नर, बीरगावं नगर निगम के आयुक्त श्री कीर्तिमान राठौर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।