Motorola ने आज एक मिड रेंज सेंगमेंट का स्मार्टफोन, Motorola Edge 40 को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फोन की सेल आज से शुरू हो गई है.
मोटोरोला के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है. लेकिन 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ इस हैंडसेट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट हैंडसेट के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है. अगर आप चाहें तो फोन को बड़े बैंकों के कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं. नए एज 40 प्रो की बिक्री 30 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन को नेबुला ग्रीन और इकलिप्स ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
मिलेंगे ये ऑफर्स
अगर आप नो-कॉस्ट EMI का विकल्प चुनते हैं तो आप कुछ बैंक कार्ड का उपयोग 5000 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर इसे अपना बना सकते हैं. इसके अलावा आप 2,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. ये फोन को तीन कलर वेरिएंट- एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन में पेश किया गया है. ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक फिनिश के साथ आते हैं, जबकि ब्लू वेरिएंट में मैट एक्रेलिक रियर पैनल मिलता है.
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 SoC दिया गया है. इसका मेटल फ्रेम और वीगन लेदर में बैक पैनल है. इसकी स्क्रीन पर फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है. इसका डिस्प्ले फुल HD+ 2,400 x 1,080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, 360 Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है. इस स्मार्टफोन को यूरोप में 8 GB के LPDDR4X RAM और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
Motorola Edge 40 में 4400 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. ये स्मार्टफोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि इसे धूल, मिट्टी और पानी में कुछ नहीं होगा. मोटोरोला का दावा है कि यह IP68 रेटिंग वाला सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन है. इसमें 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले है. कंपनी ने एक ट्वीट में बताया कि स्मार्टफोन 30 मिनट तक पानी में सर्वाइव कर सकता है.