उत्तर विधान के मदर टेरेसा वार्ड अंतर्गत तेलीबांधा के बीएसयूपी कॉलोनी में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा उत्तर विधानसभा के समस्त पार्षदों की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों के साथ 30लाख के नव निर्माण सामुदायिक भवन का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया इसके माध्यम से रहवासी अपने सांस्कृतिक एवम सामाजिक कार्य निशुल्क कर सकेंगे जिससे मध्यम एवम निम्न परिवारों को आर्थिक सुदृढता आयेगी श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियों के मांग पर 5 लाख के शेड निर्माण कार्य की घोषणा की ,रहवासियों ने नाली साफ न होने की शिकायत की जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा होती है जिसके निराकरण में निगम अधिकारियो को निर्देशित कर सफाई गैंग लगाकर सफाई करने के लिए कहा जर्जर सड़को के डामरीकरण ,क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने,पानी की आपूर्ति के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा,पार्षद अमितेश भारद्वाज,तरुणेश परिहार ,पार्षद रितेश त्रिपाठी,पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,एल्डरमैन सुनील छ्तवानी,एल्डरमैन सुनील भूवाल, संजय सोनी,कमल घृतलहरे,दीपा बग्गा, मनोज राठी, सेवक महानंद, शनाशा परवीन,अक्कू नाग,गजा यादव,दिनेश साहिस, गौतम बाघ,रसिक बाघ, भास्कर नायक, विक्की रात्रे ,मंगल सोना, वैदी नायक,थिपो नायक, बनिता तांडी,श्यामा बाघ, मीना साहू, मालती नायक,कुसुम बाघ, उषा बाघ,लक्ष्मी यादव, भारती निहाल, कारूणी बाघ,रेवती बाघ सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश बंसल बने मुख्यमंत्री के सचिव
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news