UPSC CSE Result 2022: यूपीएससी में बिहार के इन युवाओं का हुआ चयन, देखें सफल अभ्यर्थियों के नाम और रैंक

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इसमें 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 178 छात्रों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। आईएएस के लिए 180 छात्रों को सफलता मिली है। बिहार से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या भी अच्छी खासी है। बिहार के बक्सर की छात्रा गरिमा लोहिया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं पटना के राहुल श्रीवास्तव को दसवां रैंक हासिल हुआ है। इसके अलावा कई अन्य जिलों से युवाओं का चयन हुआ है। बिहार से लगभग 56 छात्रों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था।

नाम और रैंक
इशिता किशोर (पटना) 01
गरिमा लोहिया, ( बक्सर) 02
राहुल श्रीवास्तव (पटना) 10
अविनाश कुमार (अररिया) 17
संदीप (मधुबनी) 24
शुभम (मधुबनी) 41
तुषार कुमार (भागलपुर) 44
आदित्य पांडेय (पटना) 48
उत्कर्ष उज्जवल (पटना) 68
निर्मल कुमार (सिमरी बख्तियारपुर) 82
प्रिंस कुमार (शिवहर) 89
मनीष भारद्वाज () 114
अनन्या समैयर (पटना) 115
मयंक माधव (पटना) 119
कुमार सुशांत (सुपौल) 122
संकेत कुमार (दरभंगा) 128
प्रीति कुमारी (पटना) 130
हर्ष पराशर (कटिहार) 143
आकांक्षा आनंद (पटना) 205
शशि शर्मा (जहानाबाद) 240
अंकुर कुमार (पटना) 257
दीक्षा राज (बक्सर) 324
अक्षिता निधि (भोजपुर) 421
कुमारी सौम्या (अरवल) 502
राहुल कुमार (पटना) 582
अपूर्वा रस्तोगी (नालंदा) 604
प्रेम कुमार (औरंगाबाद) 677
संदीप कुमार (गया) 697
शशांक पांडेय (आरा) 809

कड़ी मेहनत और मां के साथ से सिटी की इशिता किशोर बनीं टॉपर
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में पटना सिटी की इशिता किशोर ने टॉप किया है। इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया। उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण पर काम करेंगी। तीसरे प्रयास में टॉप करने वाली इशिता पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स नहीं निकाल पाई थीं। राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकीं इशिता ने 2012 में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था। मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली इशिता ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार सोसाइटी में रहती हैं। उनके पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे। इशिता की प्रारंभिक शिक्षा एयरफोर्स बाल भारती स्कूल लोधी रोड से हुई।

More From Author

नौकरीपेशा लोगों के लिए आ गया ITR फॉर्म, ओल्ड या न्यू टैक्स, क्या है बेहतर, जानिए

कप्तान एमएस धोनी की चाल में ऐसे फंसे हार्दिक पांड्या, वीडियो में देखें कैसे बुना था जाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.