बलौदाबाजार. जिला रोजगार कार्यालय में कर्मचारियों की भारी कमी के साथ ही सर्वर डाउन की बड़ी समस्या देखने को मिल रही है. जिससे पंजीयन कराने दुरस्थ अंचलों से आए युवक युवतियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बढ़ती भीड़ से सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था भी करनी पड़ रही है.
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही शासकीय विभाग मे वेकेंसी निकाले जाने के बाद पंजीयन कराने युवाओं की भीड़ लगी हुई है. वहीं कर्मचारियों की कमी और सर्वर डाउन की समस्या से युवाओं में आक्रोश भी शासन के विरुध्द पनप रहा है. उनकी उग्रता को देखते हुए पुलिस की तैनाती भी दफ़्तर में की गई है.
रोजगार दफ्तर कार्यालय में सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को उठाना पड़ता है. एक तो यहां लम्बी लाइन है, वहीं प्रसाधन की समस्या है. जिसकी वजह से इन्हें प्रसाधन के लिए काफी दूर बस स्टैंड जाना पड़ रहा है. वहीं युवतियों ने साफ पानी की भी व्यवस्था नहीं होने की बात कही है.
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने भी स्वीकार किया कि, सर्वर डाउन के साथ ही यहां कर्मचारियों की कमी है. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमने शासन को समस्याओं से अवगत कराया है और यदि यहां पर तत्काल दो कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाए तो काफी समस्या हल हो सकती है.