प्रीमियम वियरेबल ब्रैंड Garmin की ओर से भारतीय मार्केट में दो नए स्मार्टवॉच मॉडल्स Instinct 2X Solar और Instinct 2X Solar – Tactical Edition लॉन्च किए गए हैं। एक्सट्रीम कंडीशंस में अच्छा परफॉर्म करने के लिए डिजाइन की गईं इन वॉचेज में बड़े HD डिस्प्ले के अलावा बिल्ट-इन फ्लैशलाइट या टॉर्च दी गई है। साथ ही ये सोलर चार्जिंग पावर ग्लास के साथ आती हैं, जिसकी मदद से बैटरी लाइफ बढ़ जाती है।
मल्टी-बैंड GNSS, ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स वाली मजबूत स्मार्टवॉचेज में 50mm फाइबर-रीइनफोर्स्ड पॉलिमर केस के साथ स्क्रैच-रेसिस्टेंट लेंस दिया गया है। Instinct 2X Solar और Instinct 2X Solar – Tactical Edition दोनों को ही 10ATM तक वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है, यानी कि इन्हें पहनकर स्विमिंग की जा सकती है। इसके अलावा US मिलिट्री स्टैंडर्ड्स पर इन्हें थर्मल, शॉक और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए टेस्ट किया गया है।
स्मार्टवॉच मोड में अनलिमिटेड बैटरी लाइफ
नए वॉटेज सोलर चार्जिंग के चलते स्मार्टवॉच मोड में अनलिमिटेड बैटरी लाइफ देती हैं और धूप से चार्ज हो जाती हैं। वहीं, GPS मोड में इनसे 60 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इनमें इंटीग्रेटेड LED फ्लैशलाइट भी दी गई है, जिसकी बाइटनेस जरूरत के हिसाब से कम-ज्यादा हो जाती है। लो-लाइट कंडीशंस के लिए इसमें स्ट्रोब मोड्स का सपोर्ट दिया गया है।
ढेरों ऐक्टिविटी प्रोफाइल्स और फिटनेस मोड
Instinct 2X Solar सीरीज के दोनों मॉडल्स में अलग-अलग स्पोर्ट्स और ऐक्टिविटीज के लिए प्रीलोडेड ऐक्टिविटी प्रोफाइल्स दिए गए हैं। इनमें साइकलिंग, स्विमिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, ऑब्टेकल कोर्स रेसिंग, HIIT वर्कआउट्स और ऐसे ही ढेरों फिटनेट मोड्स मिलते हैं। इन वॉचेज में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स, सेफ्टी और ट्रैकिंग फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
इतनी रखी गई है नए वॉच मॉडल्स की कीमत
नई Garmin स्मार्टवॉचेज की कीमत भारत में 33,490 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 55,990 रुपये तक जाती है। Instinct 2X Solar और Instinct 2X Solar – Tactical Edition मॉडल्स को Amazon India, Tata CLiQ, Tata Luxury, Synergizer, Flipkart, Nykaa या फिर Garmin और Helios के वॉच स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।