नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स और बॉलीवुड की विवादित फिल्म द केरल स्टोरी की ही चर्चा सुनने को मिल रही है. जहां दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिव्यू मिल रहा है तो वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर एक-दूसरे को टक्कर दे रहा है. हालांकि 200 करोड़ कमाने के बाद द केरल स्टोरी कितना आगे बढ़ पाती है यह तो देखने लायक है. लेकिन विन डीजल की फास्ट एक्स कहीं रुकती हुई नजर आ रही हैं. इसी के चलते लोगों का कहना है कि दूसरे वीकेंड से पहले फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. आइए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस में हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में कौन रहा आगे…
हॉलीवुड की फास्ट एंड फ्यूरियस फ़्रैंचाइज़ी की 10वीं किस्त फास्ट एक्स बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जहां गुरुवार को रिलीज होने के बावजूद पहले दिन 12.50 करोड़ की फिल्म ने ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन छलांग लगाते हुए 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वीकेंड पर फिल्म ने केवल 4 दिनों में कुल 61.25 करोड़ नेट की कमाई कर ली थी. इसके बाद वीकडेज यानी सोमवार को भी 5.75 करोड़ की कमाई करते हुए मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अपनी पकड़ मजबूत बनाई रखी. इसके चलते फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई कुल 80 करोड़ नेट हो गई है. वहीं उम्मीद है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेगी.
द केरल स्टोरी की बात करें तो 200 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने 21वें दिन 213 करोड़ की कमाई कर ली है. सचनिक के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो विवादित फिल्म ने 21वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 213.17 करोड़ हो गया है. वहीं 20 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 12.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 81.14 करोड़ रहा था. दूसरे हफ्ते यानी आठवें दिन 12.35 करोड़, नौंवे दिन 19.05 करोड़, दसवे दिन 23.75 करोड़, 11वें दिन 10.3 करोड़, 12वें दिन 9.65 करोड़, 13वें दिन 8.03 करोड़, 14वें दिन 7 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 90.58 रहा. 15वें दिन की कमाई की बात करें तो 6.6 करोड़ की कमाई के बाद 16वें दिन 9.15 करोड़, 17वें दिन 11.5 करोड़, 18वें दिन 4.5 करोड़ और 19वें दिन 3.5 करोड़ तो 20वें दिन 3.2 करोड़ की कमाई की थी.