*आरोपी सुदर्शन छुरा उर्फ विक्की के विरूद्ध पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा, मारपीट के दर्ज है अपराध।*
*बांस के डंडे से दिया गया है घटना को अंजाम।*
*थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।*
*आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 294,323,506,327,34 भादवि. के तहत पंजीबद्ध है अपराध।*
इस प्रकार है कि प्रार्थी साहिल कुरैशी पिता इस्ताक मोह. उम्र 27 साल पता चपरासी कालोनी पंडरी रायपुर ने रिपोर्ट कराया कि दिनांक 24.05.2023 को विद्या हास्पिटल के बाजू डेलीनीड्स के दुकान में अपने भाई इखलाक कुरैशी के साथ था कि गांधी नगर गोरखा कालोनी का निवासी सुदर्शन छुरा उर्फ विक्की, खड़ा राजू एवं अन्य दोस्त ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे इनके द्वारा मना करने पर सुदर्शन उर्फ विक्की छुरा एवं अन्य दोस्त मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं बांस के डण्डे से मारपीट कर चोट पहूंचाये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रायपुर में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 294,323,506,327,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी सुदर्शन उर्फ विक्की छुरा, रोहित बघेल एवं नरेन्द्र महानंद को गोरखा कालोनी, पंडरी रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर तीनों साथ मिलकर शराब पीने के लिए रूपये की मांग कर प्रार्थी को बांस के डण्डे से मारपीट कर घटना को अंजाम देना बताये। आरोपी सुदर्शन उर्फ विक्की छुरा के निशानदेही पर बांस के डण्डे को जप्त कर आरोपियों को दिनांक 28.05.2023 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
*01- सुदर्शन उर्फ विक्की छुरा पिता विष्णु छुरा उम्र 20 साल सा0 गोरखा कालोनी, न्यू शांति नगर थाना सिविल लाईन, रायपुर।*
*02- रोहित बघेल पिता सल्लू बघेल उम्र 19 साल सा0 आदर्श नगर, मोवा थाना पंडरी रायपुर।*
*03- नरेन्द्र महानंद पिता कलाकानू उम्र 18 साल 06 माह सा0 गांधी नगर शिव मंदिर के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।*